धमतरी : ग्राम पंचायत करेठा के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास और शौचालय निर्माण में मनमानी की है. ग्रामीणों ने प्रशासन से रोजगार सहायक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे करेठा के ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक गोविंद सिन्हा ने गांव में जमकर मनमानी की है. उसकी मनमानी के कारण गांव में पात्र गरीब हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गांववालों का आरोप है कि रोजगार सहायक पीएम आवास के लिए आए पात्र लोगों का नाम काटकर अपने परिवार वालों का नाम जोड़कर उन्हें पीएम आवास का लाभ पहुंचा रहा है. इसके साथ ही शौचालय निर्माण में भी रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार किया है, जिससे पूरा गांव परेशान हैं.
पढ़ें :अंग्रेजों ने भी नहीं जलाया रात में बहू बेटियों का शव: शिवकुमार डहरिया