छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: 3 स्थानों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन - धमतरी न्यूज

धमतरी में तीन अलग-अलग स्थानों में टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया गया. टीकाकरण के पहले शुक्रवार को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ड्राई रन किया गया.

corona-vaccine-dry-run-at-3-places-in-dhamtari
3 स्थानों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

By

Published : Jan 8, 2021, 4:09 PM IST

धमतरी: प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां की जा रही है. शुक्रवार को जिले के तीन अलग-अलग स्थानों में टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया गया. टीकाकरण के पहले शुक्रवार को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ड्राई रन किया गया.

3 स्थानों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

शहर में शिवसिंह वर्मा शासकीय स्तर माध्यमिक स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया गया. सभी केंद्रों में 5-5 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. यहां इसमें पहला सुरक्षा, दूसरा पूछताछ केंद्र, तीसरा सत्यापन और चौथा टीकाकरण सहित पांचवां ऑब्जरवेशन रूम बनाया गया है. टीकाकरण के बाद निगरानी के लिए भी तैयारियां की गई है.

तीन केंद्रों में किया गया ड्राई रन

कोरोना टीकाकरण की शुरुआत जल्द होने वाली है. लिहाजा, टीका लगने के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. जिले के तीन केंद्रों में 25-25 स्टाफ नर्सों को डमी वैक्सीन लगाई गई है. पहले चरण में 5200 फ्रंटलाइन वारियर्स में से 75 लोगों को ड्राई रन में शामिल होने के लिए मैसेज भेजा गया था, जिनके पहुंचने का सिलसिला 8 बजे से ही टीकाकरण केंद्रों में शुरू हो गया था.

कोंडागांव: कोरोना टीकाकरण को लेकर 3 जगहों पर किया गया ड्राई रन

जिले में 34 केंद्र बनाए जाएंगे

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ड्राई रन का उद्देश्य टीकाकरण की तैयारी, टीम को प्रशिक्षित करना और कमियों को देखना है. यह टीकाकरण एक चुनाव की तरह होगा. वहीं उन्होंने कहा कि जल्द लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. आने वाले दिनों में कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में कम से कम 34 केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर लोगों को टीका लगाया जाएगा. ये टीके सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाए जाएंगे. इसके बाद अस्पतालों में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को लगाएं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details