धमतरी :धमतरी के आरक्षक उज्जवल दीवान ने शांति पूर्ण तरीके से आरक्षकों की समस्याओं से शासन-प्रशासन को रूबरू कराया है. आरक्षक ने उनकी सैलरी ग्रेड के मुताबिक 2800 रुपये करने की मांग की है.
आरक्षक उज्ज्वल दीवान की गांधीगीरी, आरक्षकों की समस्या के लिए बिना प्रदर्शन के उठाई आवाज - आरक्षक ने सैलरी बढ़ाने की मांग की
धमतरी जिले के उज्जवल दीवान ने आरक्षकों की समस्याओं को लेकर एक मुहिम छेड़ी है. पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक उज्ज्वल दीवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है.
पढ़ें :महासमुंद: एक आरक्षक ऐसा भी, सोशल मीडिया की कमाई से जरूरतमंदों की कर रहा मदद
आरक्षक ने इसके लिए धरना या हड़ताल नहीं किया. बल्कि आवेदन और पत्रों के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है. उज्ज्वल की इस पहल को छत्तीसगढ़ के 55 विधायक 6 कैबिनेट मंत्री और 3 सांसद अपना समर्थन दे चुके हैं. अगर सरकार इन मांगों को कैबिनेट में अपनी मंजूरी देती है तो ये प्रदेश के हज़ारो आरक्षकों के कल्याण का फैसला होगा. बहरहाल इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि सरकार इस मामले की समीक्षा कर रही है. इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा. आरक्षक उज्जवल दीवान की इस गांधीगीरी की हर ओर चर्चा हो रही है. लोग उनकी इस कोशिश की सराहना कर रहे हैं. अब देखना होगा कि सरकार कब तक उनकी इन मागों को पूरा करती है.