छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गांधी विचार पदयात्रा' में गांधीजी के विचार भूले कांग्रेसी, जमकर फैलाया कचरा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस ने धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार पदयात्रा' निकाली, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफाई को लेकर गांधीजी के विचारों का वहीं कचरा कर दिया.

धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार यात्रा' निकाली

By

Published : Oct 5, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:17 AM IST

धमतरी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार यात्रा' निकाल रही है, जो रायपुर तक चलेगी. इस पद यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. अब जगह-जगह पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे आगे बढ़ा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम में गांधी जी के ही आग्रह का पालन नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फैलाया कचरा

यात्रा के दूसरे दिन काफिला छाती से भुसरेंगा तक चला. जगह-जगह सभाएं ली गईं. सरकार के मंत्री,पार्टी के अध्यक्ष और तमाम नेताओं के भाषण में गांधी जी के आदर्शों का बखान किया गया. लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफाई को लेकर गांधी जी के विचारों का वहीं कचरा कर दिया.

मंत्री उमेश पटेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं की गलती मान ली और कहा कि साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

धमतरी के कंडेल से यात्रा शुरू होने के बाद यह कुरुद होते हुए आगे बढ़ रही है और 10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान पर इसका समापन होगा.

पढ़े:नवा रायपुर में जू-सफारी का सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सरकार के सभी मंत्री, सभी कांग्रेस विधायक, पार्टी संगठन और मोर्चा संगठनों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details