छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राम सरकार का दंगल तेज, कांग्रेस और बीजेपी ने किया जीत का दावा - body elections

नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव होना है. जिसमें 5,194 वार्डों में पंचो के लिए आम चुनाव होगा. इसके अलावा 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य सहित 367 सरपंचों का चुनाव होना है.

Congress excited by the victory in the body elections
जीत का दावा

By

Published : Jan 7, 2020, 7:28 PM IST

धमतरी:निकाय चुनाव के परिणामों के ठीक बाद अब पंचायत के चुनाव सामने हैं. हालांकि पंचायत का यह चुनाव गैरदलीय आधार पर होता है. लेकिन धमतरी में इस चुनाव के पीछे मुख्य भूमिका भाजपा और कांग्रेस जैसे मुख्य दल ही निभाएंगे. निकाय चुनाव में धमतरी के जिस तरह से परिणाम सामने आए हैं. उसके बाद कई जगहों पर भाजपा को कुर्सी छोड़नी पड़ी है. अब पंचायत चुनाव में दोनों दल फिर से आमने-सामने होंगे.

जीत का दावा

बता दें कि 5194 वार्डों में पंचो के लिए आम चुनाव होगा. इसके अलावा 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य सहित 367 सरपंचों का चुनाव होना है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के चार ब्लॉकों में कुल 370 पंचायत है. इनमें कुल वार्डों की संख्या 5290 है. लेकिन 3 पंचायतों और 48 पंचो का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए सिर्फ 370 पंचायतों और 5242 वार्डों में ही निर्वाचन होगा. इसी तरह चार जनपदों के 98 सीटों के लिए भी चुनाव होना है और जिला पंचायत की 13 सीटों के लिए निर्वाचन पूरा किया जाएगा.

पढे़: पंचायत चुनाव में सभी 10 सीट पर होगा कांग्रेस का कब्जा- विक्रम मंडावी

एक तरफ निकायों में जीत के बाद जहां कांग्रेस का उत्साह आसमान पर है. वहीं पंचायत चुनाव में भाजपा भी अपनी रणनीति और मुद्दों के साथ मैदान में है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने जिस तरह से किसानों को कर्ज माफी और हाफ बिजली बिल का तोहफा दिया है. उसके बाद किसान कांग्रेस का फिर से साथ देंगे. वहीं भाजपा ने भी सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताकर अपनी जीत का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details