छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सीएम भूपेश के लिए दुगली गांव है खास, 20 अगस्त को देंगे 150 करोड़ की सौगात - मुख्यमंत्री दुगली गांव का करेंगे दौरा

मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के दुगली गांव के दौरे पर होंंगे. इस दौरान वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे साथ ही 150 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

सीएम की आगमन की तैयारियां

By

Published : Aug 18, 2019, 5:12 PM IST

धमतरी: 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के दुगली गांव का दौरा करेंगे. इस दौरान वे लोगों की समस्या सुनेंगे और करीब 150 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पंचायत सम्मेलन में भी शामिल होंगे. बघेल के दौरे के लिए प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.

दरअसल, 34 साल पहले 14 जुलाई 1985 को राजीव गांधी ने दुगली का दौरा किया था. इस दौरान उनकी पत्नी सोनिया गांधी, अविभाजित मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. राजीव गांधी ने खुली जीप में सवार होकर दुगली गांव का दौरा किया और नगरी मुख्यमार्ग में दुगली के तिराहे पर पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.

कुएं का किया लोकार्पण
राजीव गांधी ने दुगली के स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों के साथ कुछ पल बिताया और उनसे सवाल जवाब भी किया था. उनके दुगली आने का सबसे बड़ा कारण था कि वे विशेष पिछड़ी जनजाति की संस्कृति, रहन-सहन को करीब से देखने की चाहते थी. वे दुगली गांव में पहुंचकर कमारों के निस्तारी के लिए एक कुएं का लोकार्पण भी किया था. इस कुंए के पानी से कमार परिवार निस्तारी किया करते थे.

पूर्व नेता को दुगली में देंगे श्रद्धांजलि
राजीव गांधी ने स्थानीय कमार सुकालू के यहां घर में बैठकर कडूकंद, मड़िया पेज, कुल्थी बीज की दाल और चरोटा भाजी का स्वाद चखा था. इसके बाद उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार को संरक्षित करने के उद्देश्य से इस ग्राम को गोद भी लिया था इसलिए वर्तमान प्रदेश सरकार अपने पूर्व नेता को दुगली में ही श्रद्धांजलि देना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details