छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: CM भूपेश और पूर्व CM रमन ने निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ली सभाएं - धमतरी निकाय चुनाव प्रचार 2019

निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धमतरी में एक ही इलाके में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनावी सभा की और जीत के दावे  किए. चुनावी मुद्दों के अलावा दोनों बड़े नेताओं ने NRC के मुद्दे पर भी एक दूसरे की समझ पर सवाल खड़े किए.

dhamtari nikaye chunav 2019
निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ली सभाएं

By

Published : Dec 19, 2019, 11:46 PM IST

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले में सियासी रंग तेज हो चला है. निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धमतरी में एक ही साथ एक ही इलाके में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनावी सभा की और जीत के दावे किए. चुनावी मुद्दों के अलावा दोनों बड़े नेताओं ने NRC के मुद्दे पर भी एक दूसरे की समझ पर सवाल खड़े किए.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन CM भूपेश और पूर्व CM रमन ने ली सभाएं

CM भूपेश और पूर्व CM रमन आमने-सामने
धमतरी नगर निगम पर काबिज होने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया. शहर के इतवारी बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सभा ली तो उससे 100 मीटर दूर गांधी मैदान पर सीएम बघेल का मंच बना. रमन सिंह सड़क मार्ग से धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र की आराध्य देवी विंध्यवासिनी देवी के मंदिर जाकर दर्शन किया. जिसके बाद सभा स्थल पहुंचे.

रमन की गाड़ी के पीछे करीब 5 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ चली. सभा स्थल में जगह कम पड़ने से लोग आसपास की छतों में चढ़ गए. भारी भीड़ को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता का उत्साह आसमान पर दिखा.

रमन ने CM भूपेश पर साधा निशाना
रमन सिंह ने कांग्रेस शासन पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, 'प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस ने मेरी सभा को नाकाम करने के लिए पूरा जोर लगा दिया.' वहीं शराब के सवाल पर कहा कि आज धमतरी में ओपन बीयर बार बन चुका है जहां गली-गली में शराब बिक रही है.

CM भूपेश ने रमन पर किया पलटवार
इधर भूपेश बघेल हेलिकॉप्टर से धमतरी पहुंचे और रोड शो करते हुए गांधी मैदान पहुंचे. जहां कांग्रेस के सभी 40 वार्ड के प्रत्याशी उनके समर्थक और स्थानीय नेता मौजूद रहे.

दूसरी तरफ दवा लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्दी में नजर आए और एनआरसी मुद्दे पर रमन सिंह पर बरस पड़े. मुख्यमंत्री ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि, 'मेरी समझ अपनी जगह ठीक है समझ तो रमन सिंह की खराब है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details