धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले में सियासी रंग तेज हो चला है. निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धमतरी में एक ही साथ एक ही इलाके में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनावी सभा की और जीत के दावे किए. चुनावी मुद्दों के अलावा दोनों बड़े नेताओं ने NRC के मुद्दे पर भी एक दूसरे की समझ पर सवाल खड़े किए.
CM भूपेश और पूर्व CM रमन आमने-सामने
धमतरी नगर निगम पर काबिज होने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया. शहर के इतवारी बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सभा ली तो उससे 100 मीटर दूर गांधी मैदान पर सीएम बघेल का मंच बना. रमन सिंह सड़क मार्ग से धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र की आराध्य देवी विंध्यवासिनी देवी के मंदिर जाकर दर्शन किया. जिसके बाद सभा स्थल पहुंचे.
रमन की गाड़ी के पीछे करीब 5 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ चली. सभा स्थल में जगह कम पड़ने से लोग आसपास की छतों में चढ़ गए. भारी भीड़ को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता का उत्साह आसमान पर दिखा.