धमतरी: जिले में 370 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. गांवों के लोग पंच और सरपंच के चुनाव में दो-दो हांथ करने के लिए कमर कस चुके हैं. साथ ही हजारों की संख्या में नामांकन फार्म भरकर गांव की सरकार की चुनावी जंग में कूद पड़े हैं, लेकिन इस चुनावी माहौल में जिले के कुछ ऐसे गांव भी हैं, जिन्होंने आदर्श लोकतंत्र की मिसाल पेश की है.
धमतरी: सर्वसम्मति से हुआ ग्राम सरकार का गठन, 6 पंचायतों को मिला लाखों का इनाम
धमतरी में 370 ग्राम पंचायतों में में से 6 पंचायत के लोगों ने आपस में मिल बैठकर अपने पंचायत की सरकार को चुन लिया है. जिससे खुश होकर प्रशासन ने इन 6 पंचायतों को लाखों रुपए का इनाम दिया है.
बता दें कि धमतरी जिले के कुरुद में एक ग्राम पंचायत और मगरलोड के 6 पंचायतों ने आपसी सहमति से अपनी पंचायत बॉडी चुन ली है. बताया जा रहा कि यहां न तो नामांकन, न प्रचार, न मतदान,आपस में ही मिल बैठकर सर्वसम्मति से इन्होंने ग्राम सरकार चुना है.
पंचायतों को जिला प्रशासन ने दिया इनाम
कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत हीरा गाड़ाडीह और मगरलोड ब्लॉक के गांव गाड़ाडीह (ठेकला), लडेर,चमसुर, केकरा खोली, शुक्लाभाठा, इन पंचायतों ने न सिर्फ आदर्श पंचायत की मिसाल पेश की, बल्कि निर्वाचन और प्रचार में होने वाला खर्च भी बचा दिया. ऐसे सभी पंचायतों को शासन की तरफ से बतौर इनाम 2 लाख की राशि दिए जाने का फैसला किया है.