छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: हैंडपंप के पानी से बच्चों के दांत हो रहे पीले, स्वास्थ्य भी प्रभावित - फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगवाई जाएगी

धमतरी के मगरलोड ब्लॉक के गांव धौराभाठा में साफ पानी की कमी है और हैंडपंप के पानी से बच्चों के दांत पीले हो रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.

childrens-teeth-become-yellow-due-to-drinking-iron-water-in-dhamtari
हैंडपंप के पानी से बच्चों के दांत पीले

By

Published : Mar 18, 2020, 3:33 PM IST

धमतरी: मगरलोड ब्लॉक के गांव धौराभाठा में साफ पानी की कमी है. यहां एक हैंडपंप है जिसके पानी से बच्चों के दांत पीले हो रहे हैं साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. लोग बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं.

हैंडपंप के पानी से बच्चों के दांत हो रहे पीले

धौराभाठा गांव के हैंडपंप से जो पानी निकल रहा है वह दिखने में तो साफ सुथरा है, लेकिन इसमें आयरन और फ्लोराइड की मात्रा अधिक है. इस कारण से ये पानी लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर डाल रहा है. वहीं इस पानी से बच्चों के दांत भी पीले होते जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पानी को पीने से लगभग 7 से 15 वर्ष तक के बच्चों के दांत पीले हो रहे हैं.

आज तक नहीं निकला कोई हल

ग्रामीण बताते हैं कि वे कई बार डॉक्टरों से व्यक्तिगत जांच कराकर बच्चों के दांत साफ करा चुके हैं, लेकिन गांव में इस पानी का उपयोग करने से कुछ दिनों बाद फिर स्थिति वैसी की वैसी हो जाती है. कई बार इस गांव में चिकित्सा विभाग की टीम भी आ चुकी है, पानी की जांच हो चुकी है लेकिन आज तक इस मसले कोई हल नहीं निकला.

आयरन और फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाने का आश्वासन

वहीं मामले में सीएचएमओ डॉ. के. तुर्रे का कहना है कि 'पानी में आयरन और फ्लोराइड की अधिक मात्रा पाए जाने से बच्चों को तकलीफें हो रही है. पानी की वजह से ही दांत पीले हो रहे हैं'. वहीं उन्होंने कहा कि 'PHE विभाग को निर्देशित कर जांच और जिला प्रशासन से सहयोग लेकर आयरन और फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगवाई जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details