छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में पिता के जेल जाने से नाराज बच्चे ने किया आत्मदाह

धमतरी में पिता के जेल जाने से नाराज 10 साल के बच्चे ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही (child commits self immolation in Dhamtari ) है.

child commits self immolation
बच्चे ने किया आत्मदाह

By

Published : Jun 4, 2022, 10:41 PM IST

धमतरी:धमतरी जिले में 10 साल के एक बच्चे ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर (child commits self immolation in Dhamtari ) लिया. मामला ग्राम गाड़ाडीह का है. गंभीर हालत में बच्चे को परिजनों ने तत्काल कुरूद के सिविल अस्पताल में लाया. जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया.

ये है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाडीह हीरा निवासी राजेश देवांगन का दस वर्षीय बेटा अपने घर में खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. जिसे देख उसकी मां और अन्य परिजनों ने संजीवनी 108 की मदद से उसे सिविल अस्पताल कुरूद लाया. जहां बच्चे की की गम्भीर हालत को देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:कोरबा में रॉन्ग नंबर ने गृहस्थी में लगाई आग: पति के फोन पर आया रॉन्ग नम्बर से कॉल, शक में पत्नी ने किया आत्मदाह

ये था आत्मदाह का कारण:बताया जा रहा है कि बच्चा पूरी तरह से जल चुका है. उसकी स्थिति काफी नाजुक है. दरअसल, बच्चे का पिता किसी मामले में जेल भेजा गया है. घर में मासूम अपनी मां के साथ रहता था. बच्चा पिता के जेल जाने से काफी तनाव में रहता था. पिता के चरित्र को लेकर बच्चे को अक्सर चिढ़ाया जाता था. जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details