धमतरी: भखारा थाना पुलिस ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. 18 जनवरी 2020 से 16 अप्रैल 2020 के बीच आरोपी राजेन्द्र कुमार ध्रुव ने प्रार्थी के घर में आकर कहा कि तुम्हारे घर में भूत-प्रेत का साया है. तंत्र-मंत्र साधना से तुम्हारे घर को ठीक कर दूंगा. अगर तंत्र-मंत्र साधना से ठीक नहीं कराओगे तो तुम्हारे घर-परिवार में कुछ भी घटना हो सकती है. यह झांसा देकर अलग-अलग समय में कुल एक लाख रुपये ठगी की.
रायपुर से आरोपी गिरफ्तार: पैसे लेने के बाद आरोपी ने कोई पूजा नहीं की. कोई साधना भी नहीं की गई. प्रार्थी के पैसे मांगने पर आरोपी बहाना बनाता रहा. प्रार्थी ने पुलिस से लिखित शिकायत की. थाना भखारा में केस दर्ज किया गया. इसके बाद छानबीन के लिए पुलिस की टीम बनाई गई. आरोपी को उसके निवास रायपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.