धमतरी:छत्तीसगढ़ समेत जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. जबकि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में पिछले 21 दिनों में 246 पॉजिटिव केस मिले हैं. लेकिन बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में लोगों की यही लापरवाही भारी पड़ सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश सहित धमतरी में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोग अभी गंभीरता नहीं दिखा रहे है. सरकारी कार्यालयों से लेकर, शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. भीड़ वाली जगह पर बिना सुरक्षा के ही जा रहे हैं. इससे जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ने की आशंका है.
नहीं पहन रहे मास्क
ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि कुछ जागरूक लोग ही मास्क पहन रहे हैं. लेकिन सब्जी मार्केट, दुकान, बस स्टैंड, अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. शासकीय कार्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. वहां भी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस और निगम अमला इस संबंध में भी कोई सख्ती नहीं दिखा रहा है.