छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Burnt dead body found in dhamtari: धमतरी में अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी - एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल

धमतरी में बुडेनी गांव मे नदी किनारे अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर बड़ी करेली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि मृतक का सर कुचला गया है इसके बाद लाश को जलाने की कोशिश की गई है. पहली नजर में इसे हत्या का मामला माना जा रहा है.

Burnt dead body found in dhamtari
धमतरी में मिला अधजला शव

By

Published : Feb 1, 2023, 7:44 PM IST

धमतरी में मिला अधजला शव

धमतरी:मृतक की पहचान नवापारा राजिम निवासी बसंत साहू के तौर पर हुई है. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. जिसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटना स्थल की बारीकी से जांच के लिए बुलाया गया है. जिसने लाश के आस पास निरिक्षण किया है. टीम को लाश के पास से चप्पल मिली है.

नदी किनारे जली हुई लाश मिलने से दहशत:दरअसल मगरलोड थाना के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र से 14 किलोमीटर दूर ग्राम नवागांव लोमश ऋषि का आश्रम है. इस आश्रम के पीछे एनीकेट तटबंध के पास पैरी नदी के किनारे एक जली हुई लाश मिली है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. बुधवार को घटना की सूचना ग्रामीणों ने चौकी करेली बड़े पुलिस को दी. जिसके बाद कुरूद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल अपनी पुलिस टीम के दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने लाश को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: Traffic mismanagement in Dhamtari: धमतरी में यातायात व्यवस्था बदहाल, लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

पुलिस जांच में जुटी हुई है:एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि "मृतक की पहचान रायपुर के बसंत कुमार साहू के रूप में हुई है. जो पेंटर का काम करता था. घटना स्थल से जांच करने से पता चल रहा है कि पहले किसी धारदार हथियार से हत्या की गई होगी. फिर पहचान छुपाने के लिए जलाया गया है. चेहरा पूरी तरह से जल नहीं पाया है.घटना मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 5 बजे की बीच की है. पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा." इस मर्डर कांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details