धमतरी:धमतरी में चलती कार में गुरुवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कार में सवार लोगों ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची.
Burning Car In Dhamtari : धमतरी में चलती कार में अचानक लगी आग, कार में सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान - धमतरी न्यूज
Burning Car In Dhamtari: धमतरी में चलती कार में आग लग गई. इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को और फायर ब्रिगेड टीम को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने आग पर काहू पाया. बताया जा रहा है कि कार 6 माह पहले ही खरीदी गई थी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 12, 2023, 8:49 PM IST
रायपुर से धमतरी लौट रही कार में लगी आग: धमतरी जिले के डांडेसर गांव में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. गुरुवार को दो बैंक कर्मचारी अपने विभागीय काम से रायपुर गए थे. वहां से वो वापस धमतरी लौट रहे थे. इसी बीच डांडेसरा कुरुद के पास कार में अचानक आग लग गई. जैसे ही कार में सवार लोगों ने गाड़ी के बोनट में से धुंआ निकलते देखा तो तुरंत कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. कार में लगी आग ने थोड़ी ही देर में पूरी तरह से गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.
6 माह पहले खरीदी थी कार:कार में अचानक लगी आग को देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को और फायर ब्रिगेड टीम को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आग कैसे लगी. वहीं, जानकारी मिली है कि 6 माह पहले ही ये कार खरीदी गई थी. फिलहाल कुरूद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आग लगने की कारणों का पता लगाया जा रहा है.