धमतरीः शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित भगवती नर्सिंग होम के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के 12 साल पुरानी जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को अवैध निर्माण बताकर निगम अफसरों ने ढहा दिया. ये मामला अब तूल पकड़ रहा है और पीड़ित परिवार सीएम से इस मामले की शिकायत करने जा रहा है.
सीएम से करेंगे शिकायत
सरकार ने बारिश में अतिक्रमण, अवैध निर्माण तो दूर सीमांकन जैसे कार्यों पर भी रोक लगाई है. धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को बारिश में तोड़फोड़ जैसी कार्रवाई करने से साफ मना किया है. उच्च अफसरों के आदेशों की निगम के अधिकारी जमकर धज्जी उड़ा रहे हैं, ये कार्रवाई भी अफसरों ने बरसते पानी के बीच की. इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार अब सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की तैयारी में है.
दोनों पक्षों के बीच विवाद
दरअसल नगर निगम के सब इंजीनियर हिमांशु देशमुख सहित निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर रत्नाबांधा रोड पहुंचे और झोपड़ीनुमा होटल के समान को हटाने लगे. मालिक ने जमीन का पूरा दस्तावेज भी दिखाया इसके बावजूद भी बरसते पानी में निगम के अफसरों ने कार्रवाई की. इस बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ.
भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत
शहर में आए दिन निगम इंजीनियरों द्वारा निजी जमीन को सरकारी या फिर अतिक्रमण बताकर जेसीबी चलाई जा रही है. करीब महीनेभर पहले शहर के शांति कालोनी में अवैध कब्जा बताकर जेसीबी चलवा दी गई. जिस पर कलेक्टर ने निगम प्रशासन से जवाब तलब किया था और फटकार भी लगाई थी. निगम आयुक्त का साफ कहना है कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
अब मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाना तय है, देखना होगा कि ऐन निकाय चुनावों की आहट के बीच ये मामला क्या राजनीतिक रंग लेता है.