छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंगरेल डैम में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 2 की मौत, एक बच्ची लापता - गंगरेल डैम में नाव पलटी

गंगरेल डैम घूमने गए एक ही परिवार के 12 लोगों को लेकर जा रही नाव पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घायल लोगों को जिला अस्पताल चारामा में भर्ती कराया गया है.

boat overturned in gangrel dam dhamtari
नाव पलटने से 2 की मौत

By

Published : Jan 29, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:03 AM IST

धमतरी :गंगरेल डैम में नाव पलटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है. नाव में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लापता 5 साल की बच्ची की तलाश जारी है.

पुलिस ने बताया की नारायणपुर से एक परिवार गंगरेल बांध घूमने आया था. अकलाडोंगरी थाने इलाके के कोलियारी गांव से परिवार के 12 लोग नाव में सवार होकर गंगरेल डैम धूमने जा रहे थे. हवा का बहाव तेज होने से पानी में लहर उठने लगी और नाव में पानी भरने लगा, जिसके बाद नाव पानी में पलट गई. हादसे के तुरंत बाद गांव के मछुआरों ने जाल फेंककर लोगों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान 16 साल की सुमित्रा नाग और 3 साल की मासूम निवेदिता कांगे की मौत हो गई.

हादसे में 2 महिला दुर्गेश्वरी कांगे और नीराबाई मंडावी को घायल हालत में जिला अस्पताल चारामा में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही 5 साल की लक्ष्मी मंडावी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details