छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, प्यार के लिए हुआ था कत्ल

धमतरी में पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में मृतक का दोस्त ही आरोपी निकला. हत्या की वजह आरोपी और मृतक के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है. Dhamtari crime news

Dhamtari Police
धमतरी पुलिस

By

Published : Dec 15, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 7:43 PM IST

धमतरी :पुलिस ने मकई तालाब में मिले शव की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.हत्या की वजह जब आरोपी ने बताई तो पुलिस के होश उड़ गए. क्योंकि हत्या पैसे और दुश्मनी को लेकर नहीं बल्कि प्यार को लेकर की गई थी. जी हां ठीक पढ़ा आपने प्यार को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया.अब आप सोच रहे होंगे कि बीच में कोई लड़की है जिसके कारण एक युवक की हत्या हो गई. तो जनाब आपने फिर गलत समझा,क्योंकि ये हत्या किसी लड़की के लिए नहीं बल्कि लड़के के लिए की गई. अब वो लड़का कौन है आईए हम आपको बताते हैं. Blind murder solved in Dhamtari

क्या है पूरा मामला : बीते 12 दिसम्बर को धमतरी शहर के बीच मकेश्वर वार्ड स्थित मकई तालाब में एक सड़ी गली लाश मिली थी. जांच में पाया गया कि मृतक को सिर और गले पर वार कर कर मारा गया है. काफी खोजबीन और तथ्य जुटाने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. हत्या का जो कारण सामने आया वो हैरान करने वाला है. murder for unnatural sex in dhamtari

ये भी पढ़ें- धमतरी के मकई तालाब में मिला युवक का शव

आरोपी और मृतक के बीच था प्रेम संबंध :पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच शारीरिक संबंध था. दोनों अक्सर साथ शराब पीते थे और यौन क्रिया करते. 6 दिसम्बर की रात भी दोनों ने तालाब के किनारे शराब पी. इसके बाद मृतक क्रांति चतुर्वेदी ने आरोपी रफीक खान के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की इच्छा जताई. रफीक ने मना किया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसके बाद क्रांति ने जब रफीक को गालियां दी. तब आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक के सिर पर ईंट से वार कर दिया. इसके बाद चाकू से उसका गला काटने की कोशिश की. क्रांति वहीं गिर गया. तब रफीक ने उसकी लाश तालाब में फेंक दी और जलकुंभी और पत्थरों से ढंक दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है. पूरे मामले में कोतवाली और साइबर की टीम ने मिलकर जांच की और हत्या के तह तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है.Dhamtari crime news

Last Updated : Dec 15, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details