धमतरीःभारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन भी किया था. कार्यकर्ताओं ने जिले में भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर युवाओं से हस्ताक्षर अभियान भी चलाए. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक जगहों पर जाकर 6 हजार छात्रों और वेरोजगार युवाओं से हस्ताक्षर भी कराया है.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि अभियान के दौरान इक्कट्ठा किए गए सभी दस्तावेजों को दिखाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उनकी मांगों को नहीं मनेगी तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे.