धमतरी:छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही अब पंचायतों में सत्ता के लिए जोड़-तोड़ की लड़ाई शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सभी पंचायत में अपनी सत्ता कायम करने की रणनीति में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने धमतरी जिले की कमान वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा को सौंपी है, तो वहीं भाजपा की तरफ से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मोर्चा सभांल रखा है.
धमतरी में माना जा रहा है कि जिला पंचायत के साथ दो जनपदों में कांग्रेस को बढ़त है, तो कई ग्राम पंचायत सहित दो जनपद में भाजपा के ज्यादा सदस्य जीत कर आए हैं. इसके बावजूद दोनों दल हर जगह अपने अध्यक्ष बनाने की जुगत लगा रहे हैं. साथ ही जीत का दावा भी कर रहे हैं. इधर जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने विधायक सत्यनारायण शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं सत्यनारायण शर्मा धमतरी पहुंचकर कांग्रेसी सदस्यों से मुलाकात कर उनकी राय जानी है.