छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधि पर रेत माफिया के हमले से बीजेपी आग बबूला ,सरकार पर संरक्षण देने का लगाया आरोप

धमतरी में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव पर रेत माफिया द्वारा जानलेवा हमला करने के विरोध में बीजेपी ने रैली निकाली. साथ ही प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

BJP  rally
बीजेपी ने निकाली रैली

By

Published : Jun 19, 2020, 9:47 PM IST

धमतरी : जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव पर गुरुवार रात राजपुर ढाभा के रेत खदान में रेत माफिया के गुंडों ने हमला कर दिया. जिससे इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस घटना की निंदा की है. वहीं प्रदेश सरकार पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

जिला पंचायत सदस्य पर हमला

इस घटना को लेकर बीजेपी में गुस्सा है. उन्होंने रैली निकाल जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि धमतरी में पिछले 1 वर्षों से खनन माफिया के आतंक से लोग परेशान है. वहीं उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है, जिसके कारण खनिज माफिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से खनन का काम कर रहे है. वहीं स्थानीय निवासी या जनप्रतिनिधि इनके कार्यों का विरोध करते हैं, तो उन्हें अन्य प्रदेशों से बुलाये गए गुंडों से पिटवा दिया जाता है. उन्हें धमकियां दी जाती है. शिकायत करने पर प्रशासन मौन है और राजनीतिक दबाव के चलते कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है.

पढ़ें:-धमतरी: रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर पीटा

निष्पक्ष जांच की मांग
भाजपा का कहना है कि जिले मे अराजकता की स्थिति बनी हुई है उसे लेकर आम जनता और ग्रामीण विशेषकर वन ग्रामों में रहने वाले भोले-भाले आदिवासियों में भय का वातावरण है. बीजेपी ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला
बीजेपी जिलाध्यक्ष शशि पवार ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों लेकर जोरातराई, राजपुर और ढाभा रेत खदान पहुंचे, जहां उन्हें रेत माफिया और उनके गुंडों ने बंधक बनाकर उन पर लाठी डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details