धमतरी : जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव पर गुरुवार रात राजपुर ढाभा के रेत खदान में रेत माफिया के गुंडों ने हमला कर दिया. जिससे इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस घटना की निंदा की है. वहीं प्रदेश सरकार पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
इस घटना को लेकर बीजेपी में गुस्सा है. उन्होंने रैली निकाल जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
बीजेपी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि धमतरी में पिछले 1 वर्षों से खनन माफिया के आतंक से लोग परेशान है. वहीं उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है, जिसके कारण खनिज माफिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से खनन का काम कर रहे है. वहीं स्थानीय निवासी या जनप्रतिनिधि इनके कार्यों का विरोध करते हैं, तो उन्हें अन्य प्रदेशों से बुलाये गए गुंडों से पिटवा दिया जाता है. उन्हें धमकियां दी जाती है. शिकायत करने पर प्रशासन मौन है और राजनीतिक दबाव के चलते कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है.