धमतरी:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कुरूद विधानसभा के प्रवास के दौरान सेमरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम यहां 82 करोड़ 39 लाख 5 हजार रुपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें 45 करोड़ 27 लाख 15 हजार रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये के 34 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.
धमतरी को मिलेगी करोड़ों की सौगात:उद्यानिकी विभाग के 9.40 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें कुरूद के शासकीय उद्यान रोपणी गाड़ाडीह में चार लाख रुपये की लागत के कर्मचारी आवास निर्माण और 5.40 लाख रुपये की लागत के वर्किंग शेड निर्माण शामिल है. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 106.12 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें गातापार स्थित दुग्ध प्रोसेसिंग इकाई हेतु 35 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण और भखारा में 71.12 लाख रुपये की लागत का नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण शामिल है.