छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bhent mulakat Dhamtari कुरुद में आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे भेंट मुलाकात - Bhupesh Baghel today in Kurud

bhent mulakat in Kurud मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी के कुरुद विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. अंचलपुर गांव और सेमरा में सीएम जनता से बात करेंगे. शाम को कुरुद रेस्ट हाउस में सामाजिक और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

bhent mulakat
धमतरी में भेंट मुलाकात

By

Published : Apr 28, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 9:10 AM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कुरूद विधानसभा के प्रवास के दौरान सेमरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम यहां 82 करोड़ 39 लाख 5 हजार रुपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें 45 करोड़ 27 लाख 15 हजार रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये के 34 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.

धमतरी को मिलेगी करोड़ों की सौगात:उद्यानिकी विभाग के 9.40 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें कुरूद के शासकीय उद्यान रोपणी गाड़ाडीह में चार लाख रुपये की लागत के कर्मचारी आवास निर्माण और 5.40 लाख रुपये की लागत के वर्किंग शेड निर्माण शामिल है. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 106.12 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें गातापार स्थित दुग्ध प्रोसेसिंग इकाई हेतु 35 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण और भखारा में 71.12 लाख रुपये की लागत का नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण शामिल है.

राष्ट्रीय अवार्ड पाने वाले अम्बिकापुर के नागम गांव की जमीनी हकीकत

धमतरी में भेंट मुलाकात:पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 201.55 लाख रुपये की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा, मरौद, थूहा और मंदरौद में 6.83-6.83 लाख रुपये की लागत के प्रयोगशाला कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में कला और सांस्कृतिक कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थूहा, मंदरौद और संकरी में कम्प्यूटर कक्ष निर्माण 6.34-6.34 लाख रुपये की लागत का लोकार्पण किया जाएगा.



Last Updated : Apr 28, 2023, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details