धमतरी: जिले के भखारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रेमी युवक-युवती की शादी कराई है. दोनों अंतरजातीय होने की वजह से शादी में दिक्कत आ रही थी. पुलिस ने दोनों को समझाया भी, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोनों की शादी कराई गई.
भखारा पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी दोनों की शादी थाना परिसर में स्थित मंदिर में हुई. पुलिस ने बताया कि भखारा थाना के अंतर्गत आने वाले गुजरा गांव के कामिनी निषाद और गिलोरा थाना क्षेत्र के अभनपुर में रहने वाले विरेन्द्र नेताम की पहली मुलाकात कुरुद क्षेत्र के भुसरेंगा गांव में हुई थी.
भखारा थाना परिसर में हुई प्रेमी जोड़े की शादी पढ़ें:केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर किया रेप, पहुंचा जेल
दोनों शादी में शामिल होने आए थे. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया, लेकिन लड़का लड़की से शादी नहीं कर पा रहा था, क्योंकि लड़की नाबालिग थी. पुलिस के मुताबिक लड़का लड़की के बालिग होने का इंतजार कर रहा था. इस बीच दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. इस बात की जानकारी दोनों परिवारवालों को भी हो गई थी, लेकिन अंतरजातीय होने के कारण दोनों परिवारों की सहमति नहीं बन पाई.
भखारा थाना परिसर में हुई प्रेमी जोड़े की शादी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई दोनों की शादी
पुलिस ने बताया कि लड़का लड़की से मिलने के लिए गुजरा गांव पहुंचा था , जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर रातभर गांव में रखा था. इसके बाद दूसरे दिन भखारा थाना लाए. मामला प्रेम प्रसंग का होने के कारण थाना प्रभारी ने लड़का और लड़की की उम्र की जानकारी ली, जिसमें दोनों ही बालिग पाए गए. इस बीच भखारा थाना प्रभारी कोमल नेताम ने दोनों पक्षों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी जोड़े नहीं माने. आखिरकार पुलिस ने थाना परिसर में स्थापित शिव मंदिर में माता-पिता और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी.