छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कमीशन मांगने के आरोपी BEO और BRC निलंबित

स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए शासन से मिले फंड से कमीशन की मांग करने के आरोप में बीईओ और बीआरसी को निलंबित किया गया है. लोगों ने गुरुवार को हड़ताल कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

बीईओ और बीआरसी निलंबित

By

Published : Aug 23, 2019, 8:03 PM IST

धमतरी: जिले के नगरी ब्लॉक के बीईओ और बीआरसी को निलंबित कर दिया गया है. दोनों पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगे थे जो कि जांच में सही पाए गए है.

कमीशन मांगने के आरोपी BEO और BRC निलंबित

नगरी ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने इस मामले को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल करते हुए मांग की थी कि, दोनों अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं बीईओ राजेंद्र प्रसाद दास और बीआरसी के एल कौशिक के खिलाफ शिक्षकों ने कलेक्टर से शिकायत की थी और उन पर आरोप लगाया था कि दोनों ने स्कूल भवनों के लघु मरम्मत के लिए शासन से मिले फंड से कमीशन की मांग की थी.

शिकायत के बाद इस मामले में एसडीएम ने जांच की और आरोप सही पाए जाने के बाद बीईओ और बीआरसी को निलंबित कर दिया. बता दें कि दोनों पर सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details