छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में शक के चलते युवक की पिटाई - Dhamtari crime news

धमतरी में एक युवक की बेदम पिटाई की गई. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

beating-young-man-in-dhamtari
युवक की बेदम पिटाई

By

Published : Apr 12, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 5:32 PM IST

धमतरी/कुरुद:भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ASP मनीषा ठाकुर रावटे

पीड़ित युवक ने बताया कि वो हर रोज की तरह अपने काम के सिलसिले में ट्रैक्टर में लकड़ी खाली कराने जोरातराई गया हुआ था. इसी दौरान जोरातराई निवासी आरोपी जनदर्शन साहू, मेहतरू साहू, सलम साहू, रामलाल साहू, मोहन साहू, बिसनाथ साहू, व नागेश साहू ने उसके साथ डंडे से पिटाई की. आरोपियों ने उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

सरगुजा: कोतवाली थाना के अंदर आरक्षक से मारपीट, एफआईआर दर्ज

पिटाई के बाद आरोपी के हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गई है. साथ ही उसे काफी गंभीर चोटें भी आई हैं. पीड़ित ने बताया कि उसके हाथ-पैर को बांध कर फिर पीटा गया और तालाब में फेंकने की भी कोशिश की गई. ASP मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि पीड़ित के लिखित शिकायत पर भखारा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details