धमतरी:जिले के नगरी इलाके के हर्रापारा में भालू के हमले से एक महिला घायल हो गई है. महिला का नाम सोनई बाई नेताम है जो, सुबह गहनासियार के पास के जंगल में साल बीज बीनने गई थी. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से महिला को नगरी के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
भालू के हमले से महिला घायल जानकारी के मुताबिक घटना पचपेड़ी नाका गहनासियार मार्ग के पास जंगल की है. जहां उमरगांव के आश्रित ग्राम हर्रापारा के आदिवासी परिवार की एक महिला, भालू के हमले से घायल हो गई. सोनई बाई अपने पति अधीन नेताम के साथ 23 मई की सुबह साल बीज बीनने में गए थे. इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों को जंगल में भालू के होने की जानकारी मिली.
पति ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
जानकारी मिलने पर लोगों ने शोर मचाया. लोगों की आवाज सुनकर अधीन राम नेताम भालू से बचने के लिये एक पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन उसकी पत्नी सोनई बाई नेताम कहीं छुप नहीं पाई. उस पर भालू की नजर पड़ गई और महिला पर हमला कर दिया. महिला के शरीर पर कई चोटें आई हैं.
पढें-किस्मत से हारी दिव्यांग संध्या को उम्मीद की सुबह का इंतजार
जानवरों के हमले के शिकार होते है ग्रामीण
इससे पहले भी नगरी इलाके के ग्रामीण जंगली जानवरों के हमले का शिकार होते रहे हैं. बीते कुछ दिन पहले तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया था, जिससे बच्चा घायल हो गया था. ग्रामीण जंगलों में बीज, तेंदूपत्ता, लकड़ी बीनने के लिए जाते हैं, इस दौरान वे भालू, तेंदुआ सहित अन्य जानवारों की नजर में आ जाते हैं और उन्हें जानवरों के हमले का शिकार होना पड़ता है.