छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ा आंदोलन करने के मूड में सहायक शिक्षक फेडरेशन

सहायक शिक्षक फेडरेशन भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के मूड में है. इसके लिए बुधवार को शिक्षक फेडरेशन की बैठक भी हुई है.

Assistant Teacher Federation in the mood for big movement in dhamtari
बड़ा आंदोलन करने के मूड में सहायक शिक्षक फेडरेशन

By

Published : Mar 4, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:44 PM IST

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संविलियन के एलान ने जहां एक तरफ शिक्षाकर्मियों के लिए होली के मौके को दीवाली बना दिया है. वहीं दूसरी तरफ वेतन विसंगति और क्रमोन्नित के खाली पिटारे ने शिक्षकों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. लिहाजा शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग अब आंदोलन की तैयारी में जुट गया है. शिक्षक फेडरेशन बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहा है. फेडरेशन की नाराजगी बजट में वेतन विसंगति और क्रमोन्नति जैसी मांगों पर सरकार के विचार नहीं करने को लेकर है.

बड़ा आंदोलन करने के मूड में सहायक शिक्षक फेडरेशन

शिक्षक फेडरेशन ने आयोजित की बैठक

फेडरेशन की तरफ से एक तरफ संविलियन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आंदोलन की रणनीति भी तैयार करने की बात कही जा रही है. ऐसे में फेडरेशन के रूख ने हर किसी को हैरान कर दिया है. फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 'बजट में सहायक शिक्षकों की मांग पर सरकार की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाने के लिए बुधवार को जनपद पंचायत गार्डन में धमतरी जिला के सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बैठक आयोजित की है.'

5 मार्च को बैठक कर रणनीति बनाने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार करने की बात कही गई है. वहीं शिक्षक का एक बड़ा वर्ग सरकार पर नाराजगी जताते हुए सड़क की लड़ाई लड़ने की योजना तैयार करने जा रही है. वहीं 5 मार्च को राजधानी रायपुर में बैठक कर बड़ा आंदोलन करने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details