धमतरी:जिले के कुरूद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परखंदा में DAP खाद में सॉइल कंडीशनर की मिलावट किए जाने मामला सामने आया है. इसकी जानकारी होने के बाद कृषि विभाग ने इसपर कार्रवाई की है. परखंदा निवासी शोभाराम निर्मलकर के घर पर 550 बोरी सॉइल कंडीशनर (भूमि क्रॉप साइंस, जलगांव महाराष्ट्र) का अवैध भंडारण पाया गया. जिसे बिरला बलवान DAP (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की पैकेजिंग में डाला जा रहा था.
शुक्रवार को प्रशासन को शिकायत मिला कि परखंदा गांव में शोभाराम निर्मलकर के घर पर 550 बोरी सॉइल कंडीशनर (भूमि क्रॉप साइंस, जलगांव महाराष्ट्र) का अवैध भंडारण पाया गया. जिसे बिरला बलवान डीएपी (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की पैकेजिंग में डाला जा रहा है. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को तुरंत मौके पर जाने के लिए कहा गया. जिस पर SADO कुरूद एस के साहू ने शोभाराम निर्मलकर के घर पर दबिश देकर खाद का अवैध भंडारण और पैकेजिंग करते हुए पाए जाने पर खाद की जब्ती की कार्रवाई की. फिलहाल सभी बोरियों को सीलबंद कर रखा गया है.