छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई - मिलावटी खाद

धमतरी में DAP खाद में सॉइल कंडीशनर की मिलावट किए जाने की खबर मिलने के बाद कृषि विभाग ने कार्रवाई की है. मौके से मिलावटी 116 बोरी खाद मिला है. आरोपियों के खिलाफ थाने में FIR कराया जा रहा है.

action-on-black-marketing-of-fertilizer-in-dhamtari
खाद की कालाबाजारी

By

Published : Jul 24, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:42 PM IST

धमतरी:जिले के कुरूद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परखंदा में DAP खाद में सॉइल कंडीशनर की मिलावट किए जाने मामला सामने आया है. इसकी जानकारी होने के बाद कृषि विभाग ने इसपर कार्रवाई की है. परखंदा निवासी शोभाराम निर्मलकर के घर पर 550 बोरी सॉइल कंडीशनर (भूमि क्रॉप साइंस, जलगांव महाराष्ट्र) का अवैध भंडारण पाया गया. जिसे बिरला बलवान DAP (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की पैकेजिंग में डाला जा रहा था.

खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई

शुक्रवार को प्रशासन को शिकायत मिला कि परखंदा गांव में शोभाराम निर्मलकर के घर पर 550 बोरी सॉइल कंडीशनर (भूमि क्रॉप साइंस, जलगांव महाराष्ट्र) का अवैध भंडारण पाया गया. जिसे बिरला बलवान डीएपी (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की पैकेजिंग में डाला जा रहा है. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को तुरंत मौके पर जाने के लिए कहा गया. जिस पर SADO कुरूद एस के साहू ने शोभाराम निर्मलकर के घर पर दबिश देकर खाद का अवैध भंडारण और पैकेजिंग करते हुए पाए जाने पर खाद की जब्ती की कार्रवाई की. फिलहाल सभी बोरियों को सीलबंद कर रखा गया है.

खाद में मिलावट

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग कर रही छापेमारी, 18 समिति प्रबंधकों को नोटिस

डीएपी खाद में सॉइल कंडीशनर की मिलावट

मौके पर खाद की बोरी की गिनती की गई. जिसमें 116 बोरी खाद मिला जिसे DAP में बदलकर पैक किया गया था. 434 बोरी भूमि सुपर सोना सॉइल कंडीशनर भी आरोपी के घर से मिली. जिसकी नियमानुसार जब्ती एवं सुपुर्दगी की कार्रवाई की गई. मामले को लेकर कुरुद SDM सुनील शर्मा ने कहा कि संबंधियों के खिलाफ कुरुद थाने में FIR कराने निर्देशित किया गया है. इसके साथ जब्ती की कार्रवाई भी की गई. कृषि विभाग विधिक विधिक कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details