छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्रवाई - नगर पंचायत

धमतरी के नगरी नगर पंचायत में बस स्टैंड में बने सरकारी कॉम्प्लेक्स के ऊपरी हिस्से पर हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है.

Action of Nagar Panchayat in Government Complex in dhamtari
अवैध निर्माण पर कार्रवाई

By

Published : Feb 29, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:52 PM IST

धमतरी :धमतरी के नगरी नगर पंचायत में बस स्टैंड में बने सरकारी कॉम्प्लेक्स के ऊपरी हिस्से को ढहा दिया गया. इस कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल को पंचायत ने व्यापारियों को किराए पर दिया है. इसमें से 8 व्यापारियों ने अपने दुकान के ऊपरी हिस्से पर निर्माण करा लिया था. इस अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर इसकी जांच की गई, जिसके बाद नगर निगम ने ये कार्रवाई की है.

अवैध निर्माण पर कार्रवाई

इस कॉम्प्लेक्स में हर दुकान 120 वर्ग फुट पर बनाई गई है. इसके ऊपर निर्माण कराए जाने से कुल 980 वर्ग फुट का अवैध निर्माण इस कांप्लेक्स में हो गया था. इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई थी, जिसकी जांच होने के बाद इस अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश जारी हुआ. वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने निर्माण के लिए नगर पंचायत से विधिवत अनुमति ली थी, जो नगर पंचायत के पूर्व अधिकारियों ने जारी की थी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details