छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा:  तेंदुए के खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

तेंदुए के खाल की बिक्री करने के फिराक मे घुम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 12, 2019, 12:27 PM IST

कवर्धा: लोहरा थाने क्षेत्र में तेंदुए की खाल की बिक्री करने के फिराक मे घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने एक नग तेंदुए की खाल बरामद की गई है. आरोपियों ने यहां किसी व्यक्ति से 5 लाख रुपए में सौदा तय कर लिया था.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, जिले के लोहारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पर वन विभाग कार्यालय के पास 3 आरोपी काले रंग का बैग लिए घूम रहे हैं. इनकी हरकतें संदेहास्पद हैं. सूचना के बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास रखे काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर अंदर से एक नग तेंदुए की खाल बरामद हुई है. आरोपियों की पहचना समनापुर के रहने वाले ठाकुर सिंह मरकाम और रेंगाखार के रहने वाले दशरु परते के तौर पर हुई है.

5 लाख में हो गया था सौदा
आरोपियों ने बताया की वे खाल को 10 लाख में बेचने के लिए लोहारा आए हुए थे. लेकिन उन्होंने 5 लाख रुपए में ही सौदा तय करना पड़ा. उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का कहना है कि उन्होंने इस खाल को 1 लाख रुपए में आगे बेचने के लिए खरीदा था. वहीं वन विभाग द्वारा खाल की जांच करने पर पता चला है कि जिस तेंदुए का ये खाल है उसकी उम्र करीब 2 साल की है. वहीं तेंदुए को जहर देकर मारा गया है न की किसी हथियार से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details