धमतरी: प्रेमिका को धमकाकर दुष्कर्म करने और मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी प्रेमी को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्रेमिका की अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
लखनलाल साहू जो ग्राम कपालफोड़ी का रहने वाला है. आरोपी एक साल पहले पीड़िता से परिचय कर बातचीत करना शुरू किया. वहीं प्रेम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था और जबरन शारीरिक संबंध बनाया
बता दें की आरोपी लखनलाल साहू जो ग्राम कपालफोड़ी का रहने वाला है. आरोपी एक साल पहले पीड़िता से परिचय कर बातचीत करना शुरू किया. वहीं प्रेम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था और जबरन शारीरिक संबंध बनाया. मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा.
आरोपी के बार-बार धमकी से तंग आकर पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना मगरलोड में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी लखन साहू को धारा 376, 506 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.