धमतरी: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पिछले साल के परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए धमतरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षामंत्री का पुतला फूंका.
परीक्षा दिलाने के बावजूद भी अंकसूचियों में अनुपस्थिति दर्ज
विद्यार्थी परिषद के नेता का कहाना है कि करीब एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परीक्षा दिलाने के बावजूद भी उनकी अंकसूचियों में अनुपस्थित दर्ज है, जो सालभर मेहनत करने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ऐसी स्थिति में छात्र कालेज में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं और न ही री-काउंटिंग करा पा रहे हैं. ऐसे में ये छात्र अब जाए तो जाएं कहां.