छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: 2 बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, महिला कानपुर फरार - धमतरी न्यूज

एक शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले एक युवक से प्यार कर बैठी. युवक इतना पंसद आ गया कि वह उसके साथ जीवन बिताने के लिए परिवार को छोड़ कानपुर भाग गई. मामला सुर्खियों में तब आया जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई.

a-married-woman-from-dhamtari-fell-in-love-on-social-media
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार

By

Published : Jun 22, 2020, 4:36 AM IST

धमतरी: चीन के साथ भारत का सीमा पर विवाद तो चल ही रहा है. वहीं दोनों देशों के रिश्तों में भी खटास देखी जा रही है, लेकिन इस बीच चीन के एक मोबाइल एप के कारण देश के अंदर भी रिश्तों में दरारें आनी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक एक शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले एक युवक से प्यार कर बैठी. युवक इतना पंसद आ गया कि वह उसके साथ जीवन बिताने के लिए परिवार को छोड़ कानपुर भाग गई.

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार

ये मामला धमतरी जिले के बठेना वार्ड का है. जहां रहने वाले विजय साहू का विवाह कुछ साल पहले रूबी साहू के साथ हुआ था. शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन हंसी खुशी से बीत रहा था. इस बीच वह दो बच्चे की मां भी बनी, लेकिन टिकटाॅक ने उनके जीवन में ऐसा तूफान लाया कि दोनों के दाम्पत्य जीवन को तबाह कर दिया.

धमतरी के जिला पंचायत सदस्य से मारपीट केस में 7 आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया की दोस्ती प्यार में बदल गई

बताया जा रहा है कि महिला को चाइनीज एप बेहद पंसद है. खुद वीडियो बनाती है और शेयर भी करती है. सोशल मीडिया पर महिला ने कानपुर के रहने वाले आशु त्रिवेदी को फाॅलों किया, फिर दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार का परवान रूबी पर ऐसा चढ़ा कि वह बिन बताए परिवार छोड़कर उसके पास चली गई.

SPECIAL: पक्षियों के 'विश्वकर्मा' बया के आगे फेल आर्किटेक्ट, बारिश से पहले बनाए खूबसूरत घोंसले

पुलिस ने बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया
इधर 28 जून को परिजनों ने महिला और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तब कहीं जाकर जांच में यह बात सामने आई की महिला का एक चाइनीज एप के जरिए कानपुर के एक व्यक्ति आशु त्रिवेदी से जान पहचान हुई थी. वह उसी के पास रहने चली गई है. पुलिस के मदद से पति ने रूबी से संपर्क साधा और अपने बच्चे को देने की बात कही. इसके बाद पत्नी रायपुर पहुंचकर पुलिस को बच्चे को वापस छोड़ अपने प्रेमी के पास कानपुर चली गई. बहरहाल कोतवाली पुलिस ने बच्चे को पिता को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details