धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्राम करेली बड़ी के एक बच्चे की नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. बच्चे की उम्र 9 साल बताई जा रही है, जो अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी बीच नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते वह बह गया. बच्चे का शव 4 घंटे के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर खट्टी एनीकट के पास मिला.
करेली बड़ी चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया की चौकी के पास ही रहने वाला 9 वर्षीय धनंजय निषाद जो तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था. वह अपने चार दोस्तों के साथ महानदी में नहाने गया था.
2 किलोमीटर दूर मिला शव
धनंजय निषाद पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. धनंजय के दोस्तों ने उसके पानी में डूबने की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक नेहरू साहू, स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से तलाश की जा रही थी. लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर खट्टी एनीकट के पास बच्चे का शव मिला. शव बरामद करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.