छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: नदी के तेज बहाव में बहने से 9 साल के बच्चे की मौत

धमतरी में नदी के तेज बहाव में बहने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था.

Police post Kareli Badi
पुलिस चौकी करेली बड़ी का मामला

By

Published : Aug 23, 2020, 10:11 PM IST

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्राम करेली बड़ी के एक बच्चे की नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. बच्चे की उम्र 9 साल बताई जा रही है, जो अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी बीच नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते वह बह गया. बच्चे का शव 4 घंटे के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर खट्टी एनीकट के पास मिला.

पुलिस चौकी करेली बड़ी का मामला

करेली बड़ी चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया की चौकी के पास ही रहने वाला 9 वर्षीय धनंजय निषाद जो तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था. वह अपने चार दोस्तों के साथ महानदी में नहाने गया था.

2 किलोमीटर दूर मिला शव

धनंजय निषाद पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. धनंजय के दोस्तों ने उसके पानी में डूबने की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक नेहरू साहू, स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से तलाश की जा रही थी. लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर खट्टी एनीकट के पास बच्चे का शव मिला. शव बरामद करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इससे पहले भी हुई थी एक बच्चे की मौत

गौरतलब है कि जिले के मगरलोड क्षेत्र का यह दूसरा मामला है. इससे कुछ दिन पहले मोहंदी गांव के कमारपारा में एक बच्चा नाले के पानी मे बह गया था, जिसे वहां के रहने वालों ने देखकर बाहर निकाला. पानी के बहाव के चलते मासूम बच्चा लगभग 200 मीटर फिसल कर दूर चला गया था और दम घुटने के कारण घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई थी.

अन्य जिलों में भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें, इसके अलावा भी प्रदेश के कई जगहों से इस तरह की घटना हो चुकी है. बेमेतरा जिले के सैगोना में कुछ दिनों पहले नाले में नहाने गए दो सगे भाई बह गए थे, जिसमें एक तैरकर किनारे आ गया था. वहीं दूसरा पानी मे डूब गया था. घटना स्थल से थोड़ी दूर आगे नाले में 3 साल के मासूम का शव बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details