धमतरीः जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर एक और रिकॉर्ड बन गया है. जिले के 115 सेशन साइट पर एक ही दिन में 8 हजार 700 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.
कोरोना टीकाकरण की शुरुआत राज्य के साथ ही जिले में 16 जनवरी 2021 से हुई थी, जबकि 1 मार्च से 60 से अधिक और 45 से 59 आयु के उन व्यक्तियों को टीका लगाना शुरू हुआ, जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में 1 लाख 60 हजार 753 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं. 1 अप्रैल की स्थिति में 45 साल से अधिक आयु के करीब 8 हजार 700 लोगों को धमतरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है. जिले के सभी 115 टीकाकरण केंद्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, मास्क जैसे निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जा रहा है, साथ ही टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक हितग्राही को निगरानी कक्ष में बैठाया जा रहा है.