छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: चोरी के केस में घोड़ासहन गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

धमतरी में 19-20 दिसंबर की दरमियानी रात मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई थी. चोरी के आरोप में घोड़ासहन गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को रायपुर और कोंडागांव से पकड़ा गया है. डॉग स्क्वायड और रायपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को घटनास्थल बुलाया गया था.

7-members-of-ghodashan-gang-arrested-in-mobile-shop-for-theft-in-dhamtari
चोरी मामले में घोड़ासहन गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 5:34 PM IST

धमतरी:भगवती लॉज परिसर के पास स्थित विकास मोबाइल दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी पूरे आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए हैं. चोरी में संलिप्त हुए आरोपियों को रायपुर और कोंडागांव से पकड़ा गया है. एसपी बीपी राजभानू और एएसपी मनीषा ठाकुर ने मामले का खुलासा किया है.

चोरी मामले में घोड़ासहन गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

पढ़ें: धमतरीः सराफा व्यापारी को चकमा देकर उड़ाए लाखों के जेवरात

एसपी बीपी राजभानू ने बताया कि 19 दिसंबर को विकास मोबाइल दुकान से 20 लाख के मोबाइल पार हुए थे. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए साक्ष्य तलाश कर रही थी. CCTV फुटेज और टावर डंप कर चोरों की लोकेशन निकाली गई. 7 चोरों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया. जबकि 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, 89 हजार रुपये और चोरी करने का सामान बरामद किया गया है.

पढ़ें: रातभर गश्त करती रही पुलिस, मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल की हुई चोरी

7 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी बीपी राजभानू ने बताया पकड़े गए आरोपियों में गोविंद चौधरी (सरगना), दिनेश पासवान, भरत भूषण, योगेंद्र प्रसाद, राम बाबू राय, राम शाह, राजेश्वर दास घोड़ासहन के चादर गिरोह के हैं. जोकि सभी बिहार के निवासी हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

10 हजार का था इनाम
19-20 दिसंबर की दरमियानी रात भगवती लॉज परिसर में स्थित विकास मोबाइल में चोरी की घटना हुई थी. दुकान का शटर तोड़कर 136 मोबाइल अन्य सामान और नकदी सहित करीब 20 लाख रुपये की चोरी हुई थी. चोरी मामले में पुलिस गंभीरता दिखाई. शातिरों तक पहुंचने के लिए एक साक्ष्य जुटाए. इसके बाद आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली.

चोरों पर 10 हजार रुपये का रखा गया था इनाम

एसपी ने बताया डॉग स्क्वाड और रायपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को घटनास्थल बुलाया गया था. 24 घंटे पेट्रोलिंग के बाद भी व्यस्त मार्ग में चोरी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. एसपी बीपी राजभानू ने चोरी में शामिल आरोपियों की सूचना देने वालों पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details