छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 354 आरक्षकों का तबादला

धमतरी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. धमतरी के 354 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कई जवान ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से नक्सल इलाकों में तैनात थे.

354 constables of  Dhamtari police department transferred
धमतरी के 354 आरक्षकों का तबादला

By

Published : Jul 13, 2020, 4:31 PM IST

धमतरी:SP बीपी राजभानु ने पुलिस विभाग में एक बहुत बड़ी सर्जरी की है. एक साथ जिले के 354 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. बताया जा रहा है कि ये सर्जरी पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. ये तबादला इस साल यानी 2020 में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.

धमतरी के 354 आरक्षकों का तबादला

दरअसल, धमतरी जिले के कमान संभालने के बाद SP बीपी राजभानु लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई कवायद कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कई आरक्षक लंबे समय से पुलिस लाइन और थानों में पदस्थ थे, जिन्हें अब उनके अनुभव के आधार पर विभिन्न थानों में भेजा जा रहा है. इनमें से कई जवान ऐसे भी हैं जो लंबे समय से नक्सल इलाकों में तैनात थे. फिलहाल इस फेरबदल से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि इससे कानून व्यवस्था कायम करने सहित पुलिसिंग को चुस्त करने में काफी मदद मिलेगी. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे तबादलों को लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं.

7 जिलों के SP के तबादले

बता दें, इससे पहले 29 जून को राज्य सरकार ने 7 जिलों के SP के तबादले का आदेश जारी किया था, जिसमें रायपुर के SSP आरिफ शेख की जगह अजय यादव को रायपुर जिले की कमान सौंपी गई थी. राजधानी के तत्कालीन SSP आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू और एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 25 अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर

कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है.

इन विभागों में हुए ट्रांसफर

  • 26 मई को राज्य में 50 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले किए गए थे.
  • 28 मई को राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया था.
  • 8 जून को रायपुर नगर निगम के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था.
  • 16 जून को कोरबा में 27 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था.
  • 23 जून को धमतरी में करीब 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था.
  • 29 जून को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 13 IPS समेत 15 अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे. इसमें 7 जिलों के एसपी भी बदले गए थे.
  • 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 ओएसडी की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे.
  • 10 जुलाई को राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 25 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details