छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर से पहुंचे खिलाड़ी - शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इसका शुभारंभ सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने किया है.

लक्ष्मी ध्रुव ने किया कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 25, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 3:28 PM IST

धमतरी: 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हो गया है.इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने प्रदेश के 26 जिलों से करीब दो हजार खिलाड़ी पहुंचे हुए है. इस प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा और इसका जिम्मा धमतरी को मिला है. इसमें कुश्ती, रोप स्कीपिंग, ड्राप रोबॉल और सुपर क्रिकेट खेलों को शामिल किया गया है. आयोजन के लिए कुल 12 जोन बनाए गए हैं

शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेशभर से पहुंचे खिलाड़ी

कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य खेल मैदान में किया गया. इसका शुभारंभ सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने किया है. इस मौके पर विधायक रंजना साहू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. शहर के सभी खेल मैदानों को दुरुस्त किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश भर से आये खिलाड़ियों के ठहरने के लिए विभिन्न स्कूलों में प्रबंध किया गया है.

इन गेमों की किया गया आयोजन

इस आयोजन में कोरिया, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, कोंडागांव, कबीरधाम, सरगुजा, जांजगीर चांपा, कांकेर, जशपुर शामिल है. इसमें कुश्ती और फ्रीस्टाइल बालक बालिका वर्ग में 30 खिलाड़ी, कुश्ती ग्रीको रोमन बालक वर्ग में 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इसी तरह सुपर क्रिकेट बालक बालिका वर्ग में 24 टीमें हैं और ड्राप रो में 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.बहरहाल राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों के लिए जिले को मेजबानी का मौका मिलने से जिला प्रशासन उत्साहित है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details