छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ramadan 2024: सिर्फ रोजेदारों ही नहीं आम लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद है खजूर - रमजानुल मुबारक में इफ्तार की दस्तरख्वान

रमजानुल मुबारक में इफ्तार की दस्तरख्वान का तसव्वुर बिना खजूर के मुकम्मल नहीं होता. ऐसा केवल धार्मिक कारणों से नहीं, बल्कि खजूर में छिपे बेशुमार फायदों की वजह से है. खजूर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी सामान्य से लेकर गंभीर किस्म की परेशानियों से दूर रखता है. यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ ही विटामिन का उम्दा स्त्रोत है.Dates are beneficial for fasting people

Dates are beneficial for fasting people
आम लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद है खजूर

By

Published : Mar 30, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:59 PM IST

रायपुर:विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, शर्करा और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर खजूर के पूर्ण आहार कहा गया है. इन्हीं गुणों के कारण रोजा हो या व्रत, इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है. खजूर कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो इसे मेवों से अलग कैटेगरी में रखता है. स्वास्थ्य को लेकर खजूर की उपयोगिता को देखते हुए आयुर्वेद में भी इसका जिक्र मिलता है.

इस पोषक तत्वों से भरपूर होता है खजूर:कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक, विटामिन-बी6, विटामिन-ए, विटामिन के, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फैटी एसिड्स आदि से खजूर भरपूर होते हैं. यही वजह है कि दिनभर अपने रब की इबादत में मशगूल रोजेदार मगरिब की अजान होते ही जब खजूर से अपना रोजा खोलते हैं और शरबत पीते हैं तो चंद लमहे में ही दिनभर की भूख और प्यास मिट जाती है. खजूर के जरिए शरीर में उन पोषक तत्वों की भरपाई हो जाती है, जिनकी कमी रोजे की हालत में रहने से हुई.

Ramadan 2023: क्यों रमजान के महीने में रखा जाता है रोजा

पाचन से जुड़ी समस्याओं से दिलाता है निजात: लंबे समय से कब्य या पाचन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को खजूर का सेवन जरूर करना चाहिए. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में मदद करता है.

ब्लड प्रेशर का भी करता है काबू:खजूर में पोटैशियम के साथ ही वे सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को काबू में रखते हैं. इसलिए खजूर के सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है. इतना ही नहीं शरीर में पोटैशियम की सही मात्रा बने रहने से गुर्दे की पथरी से भी बचाव होता है.

Last Updated : Mar 11, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details