छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना काल के दौरान ड्यूटी का नहीं हुआ भुगतान, दफ्तर का चक्कर लगाने को मजबूर लोग

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (dantewada)के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected area)में कोरोना काल (covid period)में किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने के कारण युवा बेरोजगार (youth unemployed)मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer)के चक्कर काट रहे हैं.

unemployed youth
भुगतान के लिए भटक रहे युवा

By

Published : Sep 20, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:39 PM IST

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (dantewada)के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected area)में कोरोना काल (covid period)में किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने के कारण युवा बेरोजगार (youth unemployed)मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer)के चक्कर काट रहे हैं. दरअसल, दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर कोरोनाकाल में 28 युवा बेरोजगारों को कोविड मरीजों (covid patients)की सेवा के लिए आपदा मोचन निधि (disaster response fund)से तीन महीने के लिए नियुक्त किया गया था. लेकिन जब कोरोना की रफ्तार थमी तो उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया. इतना ही नहीं उन्हें इस दौरान के कार्य का भुगतान नहीं मिला है. जिसके लिए वह परेशान हो रहे हैं

आस्था का अपमान! कचरे की गाड़ी में गणपति की प्रतिमा, फेंक कर मूर्तियों का विसर्जन, लोगों में गुस्सा

वहीं, इन शर्तों के आधार पर इन युवाओं ने अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर काम को बखूबी निभाया. हालांकि जब कोरोना काल की तीसरी लहर देश में चल रही थी. इस परिस्थितियों में इन युवाओं को नौकरी से हटाने का नोटिस थमा कर इन लोगों की सेवा समाप्ति कर दी गई. वहीं, इन युवा बेरोजगारों को किए गए कार्य का अब तक भुगतान भी नहीं किया गया है. जिसके कारण ये युवा बेरोजगार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के चक्कर काट रहे हैं.

कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वहीं, भुगतान न होने के कारण युवा बेरोजगारों ने कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा है, जिसके बावजूद अब तक इन युवा बेरोजगारों का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके बाद अब युवा बेरोजगार रोड की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं. जिसको लेकर पिछले दिनों इन बेरोजगारों का दल और अनियमित कर्मचारी संघ के माध्यम से रायपुर धरने में शामिल हुआ और अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.

अधिकारी का दावा, कर दिया है वेतन का भुगतान

वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम ने इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीसी वर्मा से बात की, तो उन्होंने बताया कि, कोविड काल के सभी भुगतान कर दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ की अगर राशि भुगतान नहीं हुई है तो, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. आप के माध्यम से जानकारी मिली है, जिसे मैं दिखाता हूं अगर भुगतान नहीं हुआ है. तो जल्द से जल्द भुगतान करने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details