दंतेवाड़ाः विश्व प्रसिद्ध बस्तर फाल्गुन मेले की शुरुआत आज मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर की गई. सुबह मां दंतेश्वरी सरोवर से पुजारी ने पानी लाकर मां दंतेश्वरी का अभिषेक किया. जिसके बाद 12 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर से छत्र को लाकर मेनका डोबरा में कलश स्थापना कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई.
मां दंतेश्वरी मंदिर से माई जी के छत्र को पहले पुलिस जवानों ने सलामी दी. जिसके बाद माई जी के क्षेत्र मेनका डोबरा स्थित मावली माता देवी स्थल पर लाया गया. जिसके पश्चात पुजारी परमेश्वर नाथ ने छत्र को मंदिर के अंदर विधि-विधान से पूजा कर कलश की स्थापना की. इसके साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले फागुन मेले की शुरूआत हुई.
कोरोना को लेकर बरती जा रही सख्ती
शासन-प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए फागुन मेले में दूरदराज से आने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है. दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में घुसते ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसके लिए कोविड-19 सेंटर मंदिर प्रांगण में ही खोल दिया गया है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सख्त हो गया है. साथ ही कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में ही जांच सेंटर खोल दिया है. विभाग की टीम पीपीई किट पहनकर मंदिर में आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रही है.