दंतेवाड़ा: स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने जरूरी खाद्य सामग्रियों की घर पहुंच सेवा का जिम्मा लिया है. मां दन्तेश्वरी मार्ट ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए ये पहल शुरू किया है. जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घर पहुंच डिलीवरी शुरू करेंगी.
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होम डिलीवरी की सेवा
वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस परिस्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन के खोले गए स्व-सहायता समूह की महिलाएं आम जनता की परेशानियों को देखते हुए घर पहुंच डिलीवरी चालू की है. ये महिलाएं ई-रिक्शा के माध्यम से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जरूरी खाद्य पदार्थ, किराना सामान की घर पहुंच सेवा देंगी.