दंतेवाड़ा/ रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर (Dhanwantri Generic Medical Store) योजना का शुभारंभ किया. श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध होगी इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की जा रही है. योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर प्रारंभ करने की योजना है. उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50% से अधिकतम 71% छूट का लाभ मिलेगा.
योजना के तहत दुर्ग जिले में 15, जांजगीर-चांपा जिले में 15, धमतरी, कोरबा और रायगढ़ जिले में 6-6, राजनांदगांव में 5, बिलासपुर, कोण्डागांव, सुकमा और बीजापुर जिले में 3-3, रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और जशपुर जिले में 2-2, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले में 1-1 मेडिकल स्टोर का आज शुभारंभ हुआ.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज प्रारंभ किए गए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर्स में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां मिलेंगी. इन मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रुपए एमआरपी की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रुपए में, 39.75 रुपए की सिप्रोफ्लोक्सिन आई-ईयर ड्रॉप 15.11 रुपए में, 18.48 रुपए की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रुपए, 70.69 रुपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट 26.86 रुपए में, 72.46 रुपए की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रुपए में, 17.96 रुपए का ओआरएस 6.82 रुपए में उपलब्ध होगा.
इसी तरह 169 रुपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रुपए में, 145 रुपए की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टेबलेट 55.10 रुपए में, 105 रुपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रुपए में, 116 रुपए का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रुपए में, 90.50 रुपए की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रुपए में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होंगी. इन मेडिकल स्टोरों पर रियायती दर पर उपलब्ध सर्जिकल आईटम में कॉटन, बैंडेज, स्पिरिट, शुगर टेस्ट किट, ऑक्सिमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, टीका, आईवी आदि शामिल हैं. इसी तरह 69 छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पादों में चूर्ण, साबुन, कॉफी, ग्रीन टी, कैंडी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, झाडू आदि शामिल हैं.