दंंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नहाड़ी गांव में 10 पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पिछले 38 दिनों से जुटे हैं. आदिवासी नए पुलिस कैंप स्थापना का विरोध (Villagers protest against police in Dantewada) कर रहे हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस के जवानों पर गम्भीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को भी बड़ी संख्या में जुट कर रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि 29 और 30 नवम्बर को सर्चिंग पर नहाड़ी पहुंचे जवानों ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग कर (Police fire on villagers) दी. जिसके बाद भागकर ग्रामीण ने जान बचाई. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के मंच पर कब्जा कर जवानों ने ग्रामीणों को गोली से मार देने की धमकी भी दी थी. आदिवासियों ने दोषी जवानों पर कार्रवाई की मांग की है.
कलयुग: बेटे ने पिता की डंडों से पीट पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार