दंतेवाड़ा:बस्तर नक्सल प्रभावित (Bastar Naxal affected) क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. पुलिस प्रशासन द्वारा बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters) में भर्ती के पहले प्रशिक्षण शिविर में बेरोजगार युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन द्वारा बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. बस्तर फाइटर्स प्रशिक्षण शिविर के लिए अब तक 600 से ज्यादा युवा बेरोजगारों ने आवेदन किया है. जिन्हें भर्ती के पहले ही बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके लिए आदिवासी युवा बेरोजगारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
बस्तर फाइटर्स में भर्ती से पहले बेरोजगार युवाओं की दी जाएगी 3 महीने की ट्रेनिंग
बस्तर फाइटर्स में (Bastar Fighters) भर्ती से पहले बेरोजगार युवाओं को 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. इस मद में 20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
इस बस्तर फाइटर्स भर्ती प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने विशेष केंद्रीय सहायता मद से 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है. जिससे इन युवा बेरोजगारों को भर्ती के पहले ही ट्रेनिंग दिया जाएगा.खास बात यह है कि अधिकांश बच्चे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के है. जिनके परिवार कहीं ना कहीं नक्सलियों के प्रताड़ना के शिकार हुए हैं. जिनके बच्चे अब बस्तर फाइटर्स में भर्ती होना चाहते हैं ताकि उनके गांव को नक्सल मुक्त किया जा सके.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि बस्तर की तस्वीर बदल रही है. आज क्षेत्र के युवा बस्तर फाइटर्स में भर्ती होना चाहते हैं. जिसके लिए युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अब तक हमारे पास 600 से ज्यादा युवाओं के आवेदन आ चुके हैं. जो बताता है कि बस्तर की तस्वीर बदल रही है.
उन्होंने कहा कि, हम इन युवा बेरोजगारों को बस्तर फाइटर्स भर्ती के पहले 3 महीने की ट्रेनिंग कारली पुलिस ग्राउंड में दी जाएगी. जिसके लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हम युवा बेरोजगारों से अपील करते हैं कि जो भी इच्छुक युवा बेरोजगार है वह कलेक्ट्रेट में आवेदन कर सकते हैं.