दंतेवाड़ा : एसपी ने जिले के यातायात पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए वर्दी, जूता और वाटर बाॅटल का वितरण किया . यातायात पुलिस हर मौसम में ड्यूटी करते हैं. सर्दी, बारिश और गर्मी में भी यातायात पुलिस के जवान लगातार अपने पॉइंट्स पर डटे रहते हैं. इसी के साथ रैलियों, मेला आयोजन,धरना प्रदर्शन और हादसों के समय भी यातायात पुलिस के जवान मुस्तैदी दिखाते हैं. लिहाजा पुलिस कप्तान ने यातायात पुलिसकर्मियों की सुध ली और इन्हें जरुरी सामानों का वितरण किया.
गर्मी से बचने के लिए दिए गए वाटर बॉटल :गर्मी के मौसम में लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के कारण नगर के आम चौक-चौराहों पर ड्यूटी करने वाले यातायात के कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जवानों को कॉटन वर्दी, जूता और ठंडा पानी पीने हेतु वाटर बाॅटल दिया गया.