भांसी में आगजनी करने वाले 10 नक्सली अरेस्ट, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Ten Naxalites arrested भांसी में आगजनी करने वाले 10 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये सभी वारदात के बाद जंगल में छिपकर अगली रणनीति बना रहे थे.तभी पुलिस और जवानों की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए.Dantewada crime News
दंतेवाड़ा : भांसी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने निशाना बनाया था.इस आगजनी के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया.जिसमें 17 दिसंबर की रात डीआरजी,बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा,सीआरपीएफ 230 बटालियन यंग प्लाटून नेरली सरहदी क्षेत्र हुर्रेपाल बेचापाल में गई. जहां टीम को भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस कमांडर सोनू आयाम के साथ 20-25 नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना मिली.
जवानों ने सर्च ऑपरेशन के बाद 10 नक्सलियों को दबोचा :जवानों ने जब जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो टीम को देखकर भाग रहे 10 संदिग्धों को घेराबंदी करके दबोचा गया.जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि ये सभी भांसी में हुई आगजनी में शामिल थे.पुलिस ने तत्काल सभी को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाकर कार्रवाई की.जिन लोगों को पुलिस ने दबोचा ये सभी नक्सली संगठन में लंबे समय से काम कर रहे थे.
भांसी की आगजनी में थे शामिल :आपको बता दें जिन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.ये सभी दूसरे चरण के मतदान से पहले भांसी थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने में कामयाब रहे थे. नक्सलियों ने 26 नवंबर के दिन सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करके काम को प्रभावित किया था. वारदात के बाद पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र एक्टिव किया.जिसके बाद आरोपियों के नाम सामने आए.वहीं अब आगजनी में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.