दंतेवाड़ा:डीएवी स्कूलों ( DAV Schools) में पिछले 10 महीनों से शिक्षकों को सैलरी नहीं मिलने के कारण 4,000 बच्चों का भविष्य अंधकार में है. जिसको लेकर आज बच्चों के परिजन जिला कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की वेतन जल्द दिया जाए. नहींं तो दसवीं- बारहवीं की बोर्ड परीक्षा एग्जाम नजदीक होने के कारण कहीं ना कहीं इसका प्रभाव इन बच्चों के भविष्य पर पड़ सकता है.
डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को 10 महीने से वेतन नहीं यह भी पढ़ें:स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़
शिक्षकों का समय पर भुगतान नहीं
बच्चों के परिजन काजल नाग ने बताया कि बच्चों के भविष्य को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. क्योंकि पिछले 10 महीने से डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का समय पर भुगतान नहीं होना इसको दर्शाता है. शिक्षकों का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कई शिक्षक स्कूल छोड़कर दूसरा रोजगार कर रहे हैं जो एक गंभीर बात है. आने वाले समय में हमारे बच्चों की बोर्ड के एग्जाम होने है और ऐसी स्थिति में शिक्षकों को समय पर भुगतान नहीं होगा तो इसका असर हमारे बच्चों को पर पड़ेगा. जिसको लेकर आज हम परिजन कलेक्टर से निवेदन करने आए हैं कि इन शिक्षकों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए.
प्रशासन ने दिया आश्वासन
जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने परिजनों से मुलाकात कर इस समस्या का हल जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगले महीना इन शिक्षकों का भुगतान कर दिया जाएगा. जिसके बच्चों के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा और हम आने वाले समय में इस समस्या का परमानेंट निदान ढूंढ लेंगे.