छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दन्तेवाड़ा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के साथ थिरके एसपी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके में दन्तेवाड़ा के कुआंकोंडा ब्लॉक के समेली गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के एसपी भी थिरकते नजर आए.

International Women's Day
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2020, 8:21 PM IST

दंतेवाड़ा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दन्तेवाड़ा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की ओर से महिलाओं के सम्मान के लिए कुआंकोंडा ब्लॉक के समेली गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच दन्तेश्वरी महिला कमांडो ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से दूर रहने की सलाह दी. ग्रामीणों में जागरूकता के लिए स्थानीय गोड़ी भाषा में नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, साथ ही ग्राम समेली और आस-पास के इलाकों से लगभग 2000 ग्रामीणों को साड़ी, बर्तन, पानी ड्रम और अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री, स्कूली छात्राओं को पुस्तक कॉपी और खेल सामाग्री वितरण किया गया.

गाजे-बाजे की धुन पर थिरके एसपी

इस अवसर पर सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी और दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ग्रामीणों के साथ गाजे-बाजे के साथ थिरकते दिखे. इस दौरान सीआरपीएफ उप पुलिस, महानिरीक्षक डी . एन लाल , कलेक्टर दन्तेवाड़ा टोपश्वर वर्मा , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ .अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ एस .आलोक के साथ जिले के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details