छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः समेली में नहीं हुआ सोनी सोरी का कार्यक्रम, प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समेली में कार्यक्रम होना था. कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा ग्रामीण शामिल होने वाले थे. लेकिन किसी कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया. जिसे लेकर समाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने ग्रामीणों को कार्यक्रम में नहीं आने दिया है.

Soni Sori program did not happen in Sameli
समेली में नहीं हुआ सोनी सोरी का कार्यक्रम

By

Published : Mar 9, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 4:07 PM IST

दंतेवाड़ा:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समेली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल तक नहीं आने दिया. सोनी सोरी के मुताबिक कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा ग्रामीण पहुंचने वाले थे.

प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

अमित जोगी का राज्य सरकार पर हमला

इस कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में ग्रामीणों के नहीं पहुंचने के कारण वे खुद बाइक से गांव-गांव जाकर लोगों से मिले. इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित जोगी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश राज में बस्तर की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इस सरकार में महिलाओं का सम्मान तक नहीं किया जा रहा है. महिलाओं के अधिकार की बात सिर्फ जुमला है, धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है.

रायपुर: सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

सोनी सोरी ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने भी पुलिस-प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन और डीआरजी के जवान और महिला कमांडो ने कार्यक्रम में दूर-दराज से आने वाली महिलाओं को रास्ते में ही रोक लिया है. जिसके कारण समेली तक लोग नहीं पहुंच पाए हैं. सोनी सोरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को इस तरह के प्रताड़ना देना सरकार और पुलिस को शोभा नहीं देता. सोनी सोरी अपने समर्थकों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विरोध करते काले झंडे दिखाए.

Last Updated : Mar 9, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details