दंतेवाड़ाःसोनी सोढ़ी को सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने और उनके बलिदान को देखते हुए फ्रंट लाइन डिफेंडर 2018 अवॉर्ड ह्यूमन राइट डिफेंडर एट रिस्क इंडिया रेजिनल विनर फॉर एशिया से सम्मानित किया गया था. साथ ही जो धन राशि सोनी सोढ़ी को 4 लाख रुपये की दी गई थी, उनमें से 50,000 रुपये का चेक सोनी सोढ़ी ने सर्व मूल बस्तरिया समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा के प्रतिनिधिमंडल को आदिवासी समाज के हित के लिए सहायता राशि के रूप में दी है.
सोनी सोरी ने बस्तरिया समाज को भेंट किया एशिया स्तर की सम्मान राशि
सोनी सोढ़ी को फ्रंट लाइन डिफेंडर 2018 अवार्ड ह्यूमन राइट डिफेंडर एट रिस्क इंडिया रीजनल विनर फॉर एशिया से सम्मानित किया गया था. उसमें से 50,000 रुपये का चेक सोनी ने सर्व मूल बस्तरिया समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा के प्रतिनिधिमंडल को आदिवासी समाज के हित के लिए दिया है.
सोनी सोढ़ी ने मीडिया तक पहुंचने से रोकने का लगाया आरोप
वहीं, मीडिया से वार्ता के समय सोनी सोढ़ी ने भारत सरकार के इस अवॉर्ड को लेने और सार्वजनिक और मीडिया तक पहुंचने से रोकने का आरोप भी लगाया और तीन शर्तें रखने की बात कहीं. प्रेस वार्ता के दौरान ही सर्वमूल बस्तरिया समाज के प्रमुख सत्यनारायण कर्मा ने इस धन राशि का इस्तेमाल आदिवासी अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कटेकल्याण ब्लॉक के टेटम में मृतकों को सहयोग राशि के रूप में 10–10 हजार रुपए देने की घोषणा की. जबकि 50,000 रुपये का चेक सोनी सोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाज के प्रतिनिधिमंडल को सौंपा.